OnePlus 10 Pro 5G Unlock Power of Ten

OnePlus 10 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है और ये बात पता चलता है OnePlus India के Official वेबसाईट पर। सबसे पहले यह Smartphone लॉन्च हुई थी China में जनवरी महीने में। उसके 3 महीने बाद OnePlus ने इस फोन को Globally लॉन्च करनी की सोची है। आधिकारिक वेबसाईट पर एक बात को बहुत ही अच्छे तरीके से पैस की है। हलाकि उस बात पर बहुत ही ज्यादा गहराई छुपी हुई है। इस बातको जानने के लिए नीचे दिए गए अनुच्छेद को अच्छे से जानना होगा।

OnePlus 10 Pro Features | OnePlus 10 Pro Full Specifications

OnePlus 10 Pro 5G Smartphone में ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए है की हम कभी Expect ही नहीं कर सकते थे। इसबार दमदार Specifications के साथ आएगा OnePlus की 10 Pro 5G Phone. अब देखते है इसके खास फीचर्स-

Imaging SystemSecond-generation Hasselblad Camera for Mobile
Triple-Camera Setup48MP + 50MP + 8MP
OIS (Optical Image Stabilization)Dual OIS
Front Camera32MP
ProcessorSnapdragon® 8 Gen 1 Mobile Platform
RAM and StorageLPDDR5 + UFS 3.1
RAM8 GB / 12 GB
Internal Storage128 GB / 256 GB / 512 GB
Display Size6.7″ (108.4 cm²)
Display Resolution1440 x 3216 pixels (20:9 ratio)
Display120Hz Fluid AMOLED with LTPO
LTPO TechnologySecond-generation LTPO Calibration
Operating SystemOxygenOS 12 based on Android 12
Wired Charging80W SuperVOOC
Wireless Charging50W AirVOOC
Reverse Wireless ChargingSupported
Battery5,000 mAh
HapticsX-axis Liner Linear Motor
AudioDual Stereo Speakers
BluetoothBluetooth 5.2
NFCSupported
VoLTESupported
VoWiFiSupported
Dimensions163 x 73.9 x 8.56mm
OnePlus 10 Pro 5G
OnePlus 10 Pro 5G

OnePlus 10 Pro Price in India

इस फोन की कीमत अभीतक Final नहीं हुई है या कह सकते है की कुछ अंदाज लगा सकते है की इसकी कीमत क्या होगी इस तरह की फीचर्स के साथ। फिर भी टेक लवर्स अंदाज कुछ सही से ही लगा लेते है। तो चलिए मैं भी आप सभी को एक अंदाज से बताने की कोशिश करता हूँ। इस मोबाईल फोन किंमत (Minimum Expected Price) हो सकता है- Rs. 54,590/-। फोन के Variation के हिसाब से इसकी कीमत मार्केट में क्या हो सकता है ये तो मुझे भी नहीं पता। तबतक हमें इंतज़ार करना है ग्लोबल लॉन्च की और Availability की। क्योंकि इस फोन ने स्मार्ट फोन की दुनिया में तहलका मचाने वाला है, जिस वजह से इस फोन की Availability मुस्किल हो सकता है।

अन्य पढ़ें: Garena Free Fire Redeem Codes: Claim Now

OnePlus

Never Settle

OnePlus 10 Pro India Launch

भले ही कंपनी अभी तक कोई ठोस विवरण साझा करने के लिए तैयार न हो हम अपने तरफ से पूरी कोशिश करेंगे की आपको 100% शुद्ध जानकारी मिलें। कंपनी के तरफ से ये पता चलता है की OnePlus 10 Pro ग्लोबल लॉन्च करेंगे 31 March 2022 को। मुझे भी इस खास पल का इंतज़ार है क्योंकि कंपनी ने वेबसाईट के जरिए बताया की इसमें 10 Unique फीचर्स होंगे। आखिर वह कोनसी फीचर्स की बात कर रही है ये OnePlus? हो सकता है मैंने आप सबको बात भी दिया हूँ। थोड़ा गौर से पड़िएगा इस ब्लॉग को आपको पता लग गया होगा की वह Power of Ten क्या है। तो चलिए आगे बड़ते है इस मोबाईल फोन की Color वेरीऐशन क्या-क्या होगा इस टॉपिक को लेकर।

OnePlus 10 Pro – First Look of Two Brand-New Colorways

पहले वनप्लस 9 सीरीज़ के साथ, कंपनी ने प्रकृति से प्रेरणा लेने वाले सीएमएफ (रंग, सामग्री, फिनिश) के साथ प्रयोग करना शुरू किया। अब, कंपनी उस डिजाइन प्रक्रिया में एकत्र किए गए सभी ज्ञान को ले रहे हैं और इसे दो नए रंगमार्गों – Volcanic Black और Emerald Forest में लागू कर रहे हैं। ये आगामी वनप्लस 10 प्रो के पूरक के लिए एकदम सही लुक हैं, जो वास्तव में एक अच्छी तरह से गोल फ्लैगशिप डिवाइस है। अब हम इस डिवाइस को भी देख लेते है-

वनप्लस 10 प्रो एक बिल्कुल नया रूप भी पेश करता है जो हमारे बोझहीन, एकीकृत और स्टाइलिश डिजाइन दर्शन को अगले स्तर पर ले जाता है। बेशक, आपकी नज़र सबसे पहले वनप्लस 10 प्रो के नए कैमरा सिस्टम की ओर खिंची हुई है – जिसमें तीन रियर कैमरे और एक फ्लैश है – जो मूल रूप से फोन के मेटल चेसिस से इसके रियर ग्लास पैनल में विलीन हो जाता है। यह फीचर्स OnePlus Power of Ten में शामिल हैं।

FAQs

  1. Q: OnePlus 10 Pro भारत में कब लॉन्च होगा?

    ✔️ OnePlus 10 Pro भारत में 31st March 2022 को लॉन्च होगा।

  2. Q: OnePlus 10 Pro की भारत में कीमत क्या होगी?

    ✔️ OnePlus 10 Pro Price in India Rs. 54,590/- (Expected Price)

  3. Q: OnePlus 10 Pro का रंग कैसा होगा?

    ✔️ OnePlus 10 Pro दो रंगों में उपलब्ध होगा। एक है Volcanic Black और दूसरा है Emerald Forest.

  4. Q: OnePlus 10 Pro में Power of Ten का क्या अर्थ है?

    ✔️ OnePlus 10 Pro में Power of Ten का क्या अर्थ यह है की इसमें 10 नए फीचर्स शामिल किया हैं।

Rate this post

Leave a Comment