Shaheed Diwas 2022: Everything You Should to Know in Hindi

भारत में “शहीद दिवस (Shaheed Diwas)” को एक बहुत ही महत्तपुर्ण दिवस के रूप में पालन किए जाते है। क्योंकि उसी दिन हमारे भारत के कोंई वीर पुत्रों ने अपने जीवन को हंसते हंसते फांसी पे चड़कर या तो दुश्मनों की गोली खाकर भारत को आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिए थे। अब आपको ये भी पता होना चाहिए की वे लोग कोन कोन थे?

शहीद दिवस क्या है? | What is Shaheed Diwas or Martyrs’ Day in Hindi?

शहीद दिवस वह दिन है, जिस दिन हम शहीद वीरों को स्मरण करते है और उनके वीरता को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण करते है। हमें इस देश पर और खुद पर नाज है की हम इस देश की नागरिक है। और गर्व क्यों ना हो, जहाँ हम रहते है वह एक शहीद वीरों का देश है। वल्कि हमारे देश को लेकर पूरी विश्व चर्चा करती है। मुझे आज कहते हुए गर्व महसूस हो रही है और इसी अहसास को मैं आजादी की नाम देता हु। उसका एक उदाहरण है- अभी के दौड़ में यूक्रेन और रूस के बीच जो युद्ध चल रहे है; वह एक चुनौतीपूर्ण समय है भारत के लिए। क्योंकि वहाँ हमारे भारत के बहुत सारे स्टूडेंट्स पड़ाई के लिए रुके हुए थे लेकिन युद्ध के दौड़ान उनको वहाँ से निकालना था; इसके लिए हमारे भारत के प्रधान मंत्री रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की और इसका हाल निकाला। रूस ने भारत के स्टूडेंट्स को निकलने का समय दिया और कहा सभी स्टूडेंट्स के पास भारत के झंडे होना चाहिए ताकि रूस सेना पहचान कर सके। तभी देश को पता लग गया था की भारत की आजादी और तिरंगा की किया कीमत है। तो मैं कह सकता हूँ भारत माता की जय!!!

शहीद दिवस क्यों मनाते है? | Why Celebrated Martyrs’ Day or Shaheed Diwas 2022?

शहीद दिवस (Shahid Diwas) इसलिए मनाते है क्योंकि उन शहीदों के द्वारा किए गए वीरतामूलक कार्य को याद कर सके और उनको श्रद्धांजलि अर्पण कर सके। हमे तो हर दिन शहीद दिवस के रूप में पालन करना चाहिए क्योंकि आज उनके बलिदान के वजह से हम गर्व और आजादी की सांस ले सकते है। इस आजादी को हम अच्छे से जिए ताकि उनकी बलिदान पर कोंई आंच न सके; इस बात की ख्याल रखना चाहिए। मैं सामान्य भारतीय हूँ और सामान्य भारतीय होने के नाते उन शहीद वीरों को याद करता हु और भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पण करता हूँ।

हमारे भारतवर्ष में ऐसे तो बहुत सारे Shaheed Diwas पालन करते है, जैसे की मुख्य हैं- 30 जनवरी, 23 मार्च, 27 मई, 21 अक्टूबर, 17 नवम्बर तथा 19 नवम्बर।

भारत में शहीद दिवस हर साल 30 जनवरी और 23 मार्च को भारत की स्वतंत्रता, गौरव, कल्याण और प्रगति के लिए लड़ने वाले पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी, बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

23 मार्च को इसी लिए शहीद दिवस के रूप में पालन करते है क्योंकि उस दिन हमारे वीर पुत्रों; भगत सिंह (Bhagat Singh), सुखदेव थापर (Sukhdev Thapar) और शिवराम राजगुरु (Shivaram Rajguru) हँसते हँसते फाँसी पे चड़ गई थी हमारे आजादी के लिए।

27 मई शहीद दिवस तथा बलिदान-दिवस के नाम से पालन करते है। क्योंकि उस दिन क्रान्तिकारी प्रताप सिंह बारहठ ने बलिदान दिया था क्रान्तिकारी साथियों के नाम न बताकर। [ और पढ़े ]

21 अक्टूबर पुलिस द्वारा मनाया जाने वाला शहीद दिवस है। केन्द्रीय पुलिस बल के जवान 1959 में लद्दाख में चीनी सेना द्वारा घात लगाकर मारे गए थे।

17 नवम्बर को ओडिशा द्वारा लाला लाजपत राय की स्मृति में मनाया जाता है।

19 नवम्बर; रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के दिन भी शहीद दिवस मनाया जाता है।

अन्य पढ़े- Hosting क्या है? What is Hosting in Hindi 2022?

शहीद दिवस कैसे मनाते हैं? | How is Martyrs’ Day Celebrated?

शहीद दिवस के दिन भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री आदि दिल्ली के राजघाट पर बापू की समाधि पर फूलों की माला चढ़ाकर व सैन्य बलों द्वारा सलामी देकर श्रद्धाजलि देते हैं। इसके उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण करते हैं।

Bhagat Singh, Sukhdev Thapar & Shivaram Rajguru
Bhagat Singh, Shivaram Rajguru & Sukhdev Thapar

23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है? | Why is March 23 Observed as Shaheed Diwas or Martyrs’ Day?

देश के बहादुर क्रांतिकारी और महान सपूतों के दिए गए बलिदान की याद में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस दिन को ही शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है और भगत सिंह समेत सुखदेव और राजगुरु को याद किया जाता है।

FAQs of Shaheed Diwas

  1. Q: शहीद दिवस (Shaheed Diwas) क्या है?

    ✔️ शहीद दिवस वह दिन है, जिस दिन हम शहीद वीरों को स्मरण करते है और उनके वीरता को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण करते है।

  2. Q: शहीद दिवस क्यों मनाते है?

    ✔️ शहीद दिवस इसलिए मनाते है क्योंकि उन शहीदों के द्वारा किए गए वीरतामूलक कार्य को याद कर सके और उनको श्रद्धांजलि अर्पण कर सके।

  3. Q: शहीद दिवस कैसे मनाते हैं?

    ✔️ शहीद दिवस के दिन भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री आदि दिल्ली के राजघाट पर बापू की समाधि पर फूलों की माला चढ़ाकर व सैन्य बलों द्वारा सलामी देकर श्रद्धाजलि देते हैं। इसके उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण करते हैं।

  4. Q: शहीद दिवस 23 मार्च को क्यों मनाते है?

    ✔️ 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस दिन को ही शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

Rate this post

Leave a Comment